शासकीय प्राथमिक शाला अखोराकला में शाला प्रवेश उत्सव की धूम, बच्चों का तिलक और लड्डू से स्वागत
सूरजपुर। शासकीय प्राथमिक शाला अखोराकला में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और लड्डू खिलाकर पारंपरिक संस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।प्रधान पाठक श्री तारक मंडल ने बच्चों और अभिभावकों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने निःशुल्क ड्रेस वितरण, निःशुल्क पुस्तक, मध्यान्ह भोजन, कक्षा तीसरी से पांचवी तक छात्रवृत्ति, और न्यौता भोजन जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा के महत्व और स्कूल की दिनचर्या से भी अवगत कराया गया।कुलमिलाकर यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए यादगार रहा, बल्कि शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समुदाय में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया।
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधरोपण
इको क्लब प्रभारी सहायक शिक्षक श्री बुधनाथ पण्डो के मार्गदर्शन में शासन की "एक पेड़ मां के नाम" पहल के तहत सभी बच्चों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर एक-एक पौधा रोपा। इस पहल ने बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता जगाने के साथ-साथ मां के प्रति सम्मान का भाव भी पैदा किया।
सरपंच ने बांटी कॉपी-पेन, बढ़ाया बच्चों का उत्साह
ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती नीरा कौशिक ने शाला प्रवेश उत्सव में सभी बच्चों को कॉपी और पेन वितरित कर उनके उत्साह को दोगुना किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए नियमित स्कूल आने की प्रेरणा दी।
शाला विकास समिति की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती टेसूमति राजवाड़े, सदस्य बाबी मरावी, अनिरुद्ध प्रधान, शनीलाल, बाबूलाल, धर्मपाल, और मानती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शाला प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की।