शिकार के दौरान हुआ हादसा: एक की मौत आरोपी पुलिस हिरासत में

शिकार के दौरान हुआ हादसा: एक की मौत आरोपी पुलिस हिरासत में
शिकार के दौरान हुआ हादसा: एक की मौत आरोपी पुलिस हिरासत में

बलरामपुर, 26 अप्रैल 2025। जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के डिंडो चौकी अंतर्गत बिमलापुर के जंगलों में शुक्रवार शाम शिकार के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। सूअर का शिकार करने गए ग्रामीणों में से एक राजेंद्र पंडो (40) की गोली गलती से उसके ही साथी मुकेश कुमार आयाम (18) को जा लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, बेलसर गांव के राजेंद्र पंडो, मुकेश कुमार और अन्य ग्रामीण शुक्रवार शाम जंगल में सूअर के शिकार के लिए निकले थे। सभी लोग जंगल में अलग-अलग दिशाओं में फैल गए थे। इसी दौरान झाड़ियों में हलचल की आवाज सुनकर राजेंद्र ने सूअर समझकर भरमार बंदूक से फायर कर दिया। गोली सीधे मुकेश की पीठ में जा धंसी। गंभीर रूप से घायल मुकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद घबराया राजेंद्र देर रात गांव लौटा और ग्रामीणों को हादसे की सूचना दी। शनिवार सुबह डिंडो चौकी पुलिस व त्रिकुंडा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की, जबकि फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए।

रामानुजगंज के एसडीओपी बाजी लाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना को दुर्घटनावश गोली चलने का मामला पाया गया है। शिकार के दौरान लापरवाही बरती गई थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पूरे घटनाक्रम की हर पहलू से जांच की जा रही है।