शिक्षकों की संयुक्त संवेदना समिति ने फिर दिखाई संवेदनशीलता, दिवंगत शिक्षक की पत्नी को सौंपा 1 लाख का चेक
सूरजपुर।जिले में शिक्षकों के आपसी सहयोग से चलने वाली संयुक्त संवेदना समिति लगातार अपने दिवंगत साथियों के परिवारों को आर्थिक सहारा दे रही है। इसी कड़ी में प्रेमनगर विकासखंड के प्रधान पाठक स्व. छोटेलाल कुर्रे के निधन पर समिति ने उनकी पत्नी को 1 लाख रुपये की संवेदना राशि का चेक सौंपा। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार जिला संचालक सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के सचिव राधेश्याम साहू और कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना काल से शुरू इस योजना के तहत अब तक 25 शिक्षक परिवारों को 1-1 लाख रुपये की सहायता दी जा चुकी है। समिति में 500 रुपये वार्षिक शुल्क देकर शिक्षक सदस्य बनते हैं, और किसी भी सदस्य के निधन पर उनके परिवार को 1 लाख रुपये की संवेदना राशि के साथ-साथ लंबित सेवा लाभ और अनुकंपा नियुक्ति में सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में कार्यकारी जिला संचालक विपिन पाण्डेय, ब्लॉक संचालक कमलेश यादव, सतीश साहू, पूरन सिंह, सुनिल निकुंज, गणेश प्रताप सिंह, कौशलेन्द्र कश्यप, टहल राम, आशीष ठाकुर, कैलाश, सांतनु पांडेय सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।