शिक्षा का पर्व: प्रा. शाला जरगापारा चिकनी में "पढ़ाई तिहार" का गरिमामय आयोजन, माताओं को मिला 'स्मार्ट माता' का सम्मान

शिक्षा का पर्व: प्रा. शाला जरगापारा चिकनी में "पढ़ाई तिहार" का गरिमामय आयोजन, माताओं को मिला 'स्मार्ट माता' का सम्मान
शिक्षा का पर्व: प्रा. शाला जरगापारा चिकनी में "पढ़ाई तिहार" का गरिमामय आयोजन, माताओं को मिला 'स्मार्ट माता' का सम्मान

सूरजपुर/ओड़गी, 27 अप्रैल 2025।"शिक्षा केवल पढ़ाई नहीं, जीवन को आकार देने की प्रक्रिया है" — इसी सोच को साकार करते हुए प्रा. शाला जरगापारा चिकनी ने 25 अप्रैल को "पढ़ाई तिहार" का भव्य आयोजन किया।कार्यक्रम में प्रा. शाला चिकनी और प्रा. शाला नदीपारा के विद्यार्थी, अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजन बड़े उत्साह से सम्मिलित हुए। आयोजन का कुशल संचालन प्रधान पाठक श्री चंद्रिका सिंह एवं बीआरजी श्रीमती वैशाली वैष्णव के मार्गदर्शन में हुआ।

'अंगना म शिक्षा' के तहत आयोजित इस उत्सव में नवप्रवेशी बच्चे अपनी माताओं के साथ आए और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता कर अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। नौ आकर्षक काउंटरों पर आयोजित गतिविधियों में बच्चों ने दक्षता से भाग लिया, वहीं माताओं ने भी नई सीख के प्रति गहरी रुचि दिखाई।

 "जहां मां पढ़े, वहां भविष्य गढ़े!"

(इस मूल भावना ने पूरे कार्यक्रम को ऊर्जावान बना दिया।)

'स्मार्ट माता' सम्मान बना मुख्य आकर्षण

गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों की माताओं को 'स्मार्ट माता' के सम्मान से नवाजा गया। उन्हें ताज पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया, जिससे पूरे परिसर में गर्व और उल्लास का वातावरण बन गया। जिसको देखकर 

"मां का हाथ थामे, शिक्षा के नए सपने!" जरूर बयां करती है।

ग्राम नेतृत्व की प्रेरणादायक उपस्थिति

ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सुभाग सिंह मरकाम एवं उपसरपंच श्री संजय कुमार सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में शिक्षा की बुनियादी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए माताओं एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "शिक्षा तभी पूर्ण होती है जब घर और स्कूल दोनों मिलकर बच्चे के भविष्य को संवारते हैं।"

कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों के लिए स्वादिष्ट स्वल्पाहार की सुंदर व्यवस्था की गई थी, जिसमें सहभागिता करने वाले बच्चों एवं अभिभावकों ने मिलकर आनंद लिया।

गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा

इस अवसर पर जन शिक्षक श्री सुखदेव, प्रधान पाठक श्री दया राम एवं श्री शिव प्रसाद सिंह, संकुल नोडल श्रीमती फूलबाई राठौर, शिक्षक श्री कैलाश राम पैकरा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री देव शरण सिंह, एसएमसी अध्यक्ष श्री मंगलू राम, श्री दीपक कुमार गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक, पंच एवं ग्रामीणजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 "अंगना म शिक्षा से, हर आंगन में रोशनी!"

"पढ़ाई तिहार" ने न सिर्फ बच्चों के शैक्षणिक कौशल को मंच दिया, बल्कि माताओं के सहयोग को भी सम्मानित कर शिक्षा के प्रति समाज में नई चेतना का संचार किया।