शिक्षा सुधार की बड़ी पहल: शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए कार्यशाला, ड्रॉप-आउट पर लगाम का लक्ष्य
अम्बिकापुर, 08 अगस्त 2025।मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत सरगुजा संभाग में शैक्षिक गुणवत्ता और बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। अम्बिकापुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि संयुक्त संचालक संजय गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। स्वामी तनमय्यानंद और सहायक आयुक्त डॉ. ललित शुक्ला विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों, शिक्षकों और डाइट प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संभागायुक्त दुग्गा ने कहा, “नवीन तकनीक और शिक्षक प्रशिक्षण से हम शिक्षा का स्तर ऊंचा करेंगे और ड्रॉप-आउट को शून्य करेंगे।” संयुक्त संचालक गुप्ता ने मूल्यांकन रणनीतियों और पाठ्यक्रम अनुपालन पर जोर दिया, जबकि स्वामी तनमय्यानंद ने नैतिक शिक्षा और चरित्र निर्माण को जरूरी बताया।
यह रहा खास....
- स्थानीय रणनीति: जिला-विकासखण्ड स्तर पर वार्षिक शैक्षणिक योजनाएं।
- डिजिटल क्रांति: डिजिटल क्लासरूम और शिक्षक प्रशिक्षण पर फोकस।
- मूल्यांकन में सुधार: तिमाही परीक्षाएं और फीडबैक सिस्टम।
- ड्रॉप-आउट रोकथाम: स्कूल-समुदाय समन्वय से विशेष पहल।
- समावेशी शिक्षा: विशेष बच्चों के लिए अनुकूल शिक्षण।
कार्यशाला में तय हुआ कि इन सुझावों को तत्काल लागू किया जाएगा। डाइट और जिला स्तर पर योजनाओं को अमल में लाकर मॉनिटरिंग और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह आयोजन सरगुजा में शिक्षा के नए युग की शुरुआत है।