शिव पार्क में सेवा पखवाड़ा की धूम: अफसरों-बच्चों ने श्रमदान से जगमगाया इको टूरिज्म स्थल

शिव पार्क में सेवा पखवाड़ा की धूम: अफसरों-बच्चों ने श्रमदान से जगमगाया इको टूरिज्म स्थल
शिव पार्क में सेवा पखवाड़ा की धूम: अफसरों-बच्चों ने श्रमदान से जगमगाया इको टूरिज्म स्थल

सूरजपुर। सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत वन विभाग ने जिले के सभी इको टूरिज्म स्थलों को चमकाने का जिम्मा उठाया। रविवार को वनमंडलाधिकारी और उप वनमंडलाधिकारी के निर्देशन में सभी परिक्षेत्रों में श्रमदान के जरिए सफाई अभियान चलाया गया। इस कड़ी में शहर के लोकप्रिय शिव पार्क में भव्य सफाई कार्यक्रम हुआ, जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी उमेश वस्त्रकार, परिक्षेत्र सहायक रमेश सिंह, परिसर रक्षक महेंद्र प्रसाद, सुखदेव पैकरा, राजकुमार सिंह के साथ गणमान्य नागरिक और उत्साही बच्चे शामिल हुए। सुबह से ही पार्क में उत्साह का माहौल था। अफसरों-कर्मचारियोंने खुद झाड़ू उठाकर सफाई की, जबकि स्थानीय लोगों व बच्चों ने प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अभियान से न सिर्फ पार्क की सुंदरता बढ़ी, बल्कि स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैली। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, ताकि सूरजपुर जिले की हरियाली हमेशा चमकती रहे।