नारायणपुर थाना प्रभारी की करंट से मौत, पुलिस महकमे में शोक

अम्बिकापुर। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना प्रभारी, निरीक्षक राम साय पैंकरा की 27 जुलाई 2025 को उनके गृहग्राम सुर (थाना सीतापुर) में करंट लगने से दुखद मृत्यु हो गई। वे अपने पुराने मकान में सीपेज ठीक करने के लिए सामान लेने गए थे। अंधेरे में लटक रहे खुले बिजली के तार से उनका हाथ चिपक गया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। पत्नी ने चिंगारी निकलते देख झाड़ू से तार हटाया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। सीतापुर थाने में मर्ग क्रमांक 141/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई है। इस हृदयविदारक घटना ने पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय को गहरे सदमे में डुबो दिया है।