8 चोरियों का सनसनीखेज खुलासा, 2 शातिर चोर व 1 खरीददार गिरफ्तार, 9 लाख का माल बरामद

अम्बिकापुर, 30 जुलाई 2025। शहर में सिलसिलेवार चोरियों से दहशत मचाने वाले गिरोह का गांधीनगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने 8 चोरी के मामलों में दो मुख्य शातिर चोरों राहुल उर्फ सुमित लकड़ा और अमृत नागवंशी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले यशवंत दोहरे को भी हिरासत में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 9 लाख रुपये मूल्य के चोरी के सामान, जिसमें 5 दोपहिया वाहन, सोने के लॉकेट, लैपटॉप, टीवी, होम थिएटर, गैस सिलेंडर और अन्य कीमती सामान शामिल हैं, बरामद किए गए।पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी राहुल उर्फ सुमित गांधीनगर का कुख्यात बदमाश है, जो पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। यह आदतन अपराधी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। दोनों आरोपियों ने 24-25 जुलाई को जायका रेस्टोरेंट के सामने एक किराए के कमरे से लैपटॉप, सोने-चांदी के आभूषण, दस्तावेज और कपड़े चुराए। इसके अलावा, तुर्रापानी, सुभाषनगर, और राजेंद्रनगर में कई अन्य चोरियां भी इन्हीं के द्वारा की गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गांधीनगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की 8 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। बरामद सामान में 5 दोपहिया वाहन, 2 सोने के लॉकेट, लैपटॉप, टीवी, और गैस सिलेंडर शामिल हैं। थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रुस्तम सोनवानी, अमित प्रताप सिंह, सतीश उपाध्याय, बंधु राम सारथी, और अन्य शामिल रहे। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, और मामले की जांच जारी है।
पुलिस की सतर्कता से शहर में अपराध पर लगाम यह कार्रवाई शहर में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।