संदिग्ध मौत ने मचाई सनसनी: मनोज गुप्ता की लाश घर से बरामद, हत्या या हादसा....?

बलरामपुर (ब्रेकिंग)।जिला मुख्यालय से सटे निर्माणाधीन स्टेडियम के पास बरदर गांव निवासी मनोज गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात (29-30 जुलाई) कोतवाली पुलिस ने मनोज की लाश उनके घर से बरामद की। मृतक के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे और प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मृतक के भाई ने हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बहरहाल मनोज की मौत की खबर से बरदर गांव और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है और स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। यह मामला हादसा है या सुनियोजित हत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।
दो शादियों ने बढ़ाई थी तनातनी
मनोज गुप्ता की दो शादियां इस मामले का सबसे अहम पहलू बनकर उभरी हैं। उनकी पहली पत्नी के साथ लंबे समय से जमीन विवाद और पारिवारिक तनाव चल रहा था। बताया जाता है कि मनोज ने कुछ साल पहले पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली थी और बलरामपुर में किराए के मकान में दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे। पहली पत्नी ने इस मामले को लेकर कई बार पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
रात के अंधेरे में मदद की गुहार
सूत्रों के मुताबिक, 29-30 जुलाई की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच मृतक की पहली पत्नी ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव को फोन कर अपनी व्यथा सुनाई। उसने कहा कि उसकी बात न तो समाज सुन रहा है और न ही प्रशासन, जिसके चलते वह तंग आ चुकी है। उसने यह भी कहा कि अब या तो वह रहेगी या उसका पति। इस कॉल के बाद धीरज सिंहदेव ने तत्काल इसकी जानकारी एसपी बलरामपुर को दी और मृतक के घर की पतासाजी शुरू की। लेकिन, जब तक पुलिस और अन्य लोग मौके पर पहुंचे, मनोज की मौत हो चुकी थी।
पहली पत्नी अस्पताल में भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस को मनोज की पहली पत्नी बेहोशी की हालत में मिली, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी भापेंद्र साहू के निर्देश पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के रिश्तेदारों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
करंट या हत्या..? भाई ने लगाया गंभीर आरोप
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, मनोज की मौत करंट लगने से हुई प्रतीत होती है, लेकिन उनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे होने ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है। मृतक के भाई का दावा है कि मनोज को उसकी पहली पत्नी ने लाइट खराब होने का बहाना बनाकर भनौरा गांव में निर्माणाधीन स्टेडियम के पास अपने घर बुलाया था। भाई ने सीधे तौर पर परिवार के ही किसी सदस्य पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस की जांच तेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं, जिसमें हत्या और करंट से मौत की संभावनाएं शामिल हैं, की गहन पड़ताल कर रही है।
नोट -उक्त समाचार प्रारंभिक रूप से सामने आई जानकारी अनुसार है, इससे जुड़े अन्य अपडेट जल्द प्रसारित किया जाएगा