शिव मंदिर चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
सूरजपुर, 19 जुलाई 2025: सूरजपुर के बसदेई चौकी क्षेत्र अंतर्गत गंगोटी डबरी पारा के शिव मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी गए पंखा, एम्पलीफायर, स्पीकर, दीवार घड़ी, दान पेटी के पैसे व अन्य सामान को भी बरामद कर लिया गया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार बीते 18 जुलाई की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने डबरी पारा के शिव मंदिर में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना की सूचना पर संतोष कुमार झा ने बसदेई चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 263/25, धारा 305, 331(4) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना के दिन दो संदिग्ध व्यक्ति मंदिर के आसपास घूमते देखे गए थे। इस आधार पर पुलिस ने जुगेश कुमार सोनवानी (24 वर्ष, ग्राम डुमरिया, थाना पटना) और कमलेश्वर सोनवानी (19 वर्ष, ग्राम सोलगामा, थाना सोनहत, जिला कोरिया) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और पुलिस को चोरी गए सामान के ठिकाने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों के बताए स्थान से सामान बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और माननीय न्यायालय में पेश किया।इस मामले के खुलासे में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, शिवकुमार सारथी, आरक्षक निलेश जायसवाल, रामकुमार, अशोक केवट और राकेश सिंह की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।