सरगुजा पुलिस की अनूठी पहल: निशुल्क स्वास्थ्य व सुविधा शिविर में 700 से अधिक पुलिसकर्मी व उनके परिवार लाभान्वित
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने अपने अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए एक अनूठी पहल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस वेलफेयर के तहत रक्षित केंद्र, अम्बिकापुर में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, नगर सेना, एंटी करप्शन ब्यूरो, विशेष शाखा और विभिन्न पुलिस कार्यालयों में पदस्थ करीब 700 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों ने लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर: 400 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
पुलिसकर्मियों की अनिश्चित ड्यूटी और व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की जांच की। शिविर में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। कुल 400 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श का लाभ लिया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ- द्वारा 105 व्यक्तियों की जांच
हृदय रोग विशेषज्ञ- द्वारा 120 व्यक्तियों की जांच
स्त्री रोग विशेषज्ञ- द्वारा 60 महिलाओं की जांच
दंत रोग विशेषज्ञ -द्वारा 40 व्यक्तियों की जांच
नाक, कान, गला विशेषज्ञ- द्वारा 25 व्यक्तियों की जांच
सामान्य जांच में 50 व्यक्तियों को परामर्श और उपचार
वरिष्ठ चिकित्सकों और प्रशिक्षित लैब स्टाफ ने मौके पर ब्लड सैंपल जांच सहित अन्य सुविधाएं प्रदान कीं। शिविर के प्रारंभ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने चिकित्सकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और अंत में स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। बहरहाल स्वास्थ्य शिविर मे माता राजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल का सराहनीय योगदान रहा है।
सुविधा शिविर: 327 से अधिक लोगों को मिला आधार, आयुष्मान और ड्राइविंग लाइसेंस का लाभ
पुलिसकर्मियों की पारिवारिक जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित सुविधा शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसी आवश्यक सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर में 327 से अधिक पुलिसकर्मी और उनके परिवार शामिल हुए।
ड्राइविंग लाइसेंस: 180 से अधिक वाहन चालकों को मौके पर लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया।
आधार कार्ड: 35 से अधिक लोगों की आधार संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया और नए पंजीयन भी हुए।
आयुष्मान कार्ड: 112 लोगों ने आयुष्मान योजना के तहत पंजीयन कराया।
परिवहन विभाग, आधार और आयुष्मान कार्ड की टीमों ने मौके पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर लाभार्थियों को सुविधाएं प्रदान कीं। शिविर में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस वेलफेयर की दिशा में मील का पत्थर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश अग्रवाल ने कहा, "पुलिसकर्मी दिन-रात समाज की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन उनकी अपनी और परिवार की जरूरतों को अक्सर नजरअंदाज करना पड़ता है। इन शिविरों का उद्देश्य उनके स्वास्थ्य और पारिवारिक जिम्मेदारियों को सहारा देना है।" सरगुजा पुलिस की यह पहल न केवल पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाएगी, बल्कि उनके परिवारों को भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
दोनों शिविरों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश पाटनवार, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार सहित स्वास्थ्य विभाग और अन्य सुविधा प्रदाता कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अभिजीत प्रसाद (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रतीक खरे (मेडिसिन), डॉ. प्रदीप टोप्पो (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रिया वर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. उत्कर्ष सोनी (मेडिसिन), डॉ. वी.आर. सिंह (नाक, कान, गला विशेषज्ञ), डॉ. मयंक शर्मा (आयुर्वेद), और डॉ. नीतू सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दीं। सुविधा शिविर में परिवहन केंद्र, आधार और आयुष्मान कार्ड की टीमों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।