सर्पदंश से दो मासूम भाई-बहन की मौत, इलाज में देरी बनी काल
बलरामपुर। रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मितगई में सर्पदंश ने दो मासूम भाई-बहन की जिंदगी छीन ली। रविवार तड़के करीब तीन बजे सोनिया और राम साय को सांप ने काट लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल भेज दिया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रवण आयाम अपने बच्चों के साथ जमीन पर सो रहे थे। सुबह परिजनों ने बच्चों के हाथ और गले से खून निकलते देखा, तब सर्पदंश का पता चला। घटना के चार घंटे बाद परिजन बच्चों को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इलाज में देरी मौत का कारण बनी।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इस हृदयविदारक घटना ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।