सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज: युवाओं को मिलेगा पारंपरिक खेलों में चमकने का मौका,20 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज: युवाओं को मिलेगा पारंपरिक खेलों में चमकने का मौका,20 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

अम्बिकापुर। सरगुजा संसदीय क्षेत्र में युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और पारंपरिक खेलों को संरक्षित करने के लिए सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। भारत सरकार के युवा खेल मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ 29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सांसद चिंतामणि महाराज ने किया। 15 सितंबर को वर्चुअल बैठक में सांसद ने सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिला प्रशासन के साथ प्रतियोगिता की रूपरेखा तय की। यह महोत्सव विकासखंड, विधानसभा और लोकसभा स्तर पर तीन चरणों में होगा। इसमें रस्सी कूद, पिटठुल, गेड़ी दौड़ जैसे पारंपरिक खेलों के साथ-साथ फुटबॉल, वॉलीबॉल, रस्साकसी और कबड्डी जैसे परंपरागत खेल शामिल हैं। इसमें 15 से 29 वर्ष के युवा महिला और पुरुष वर्ग में अलग-अलग हिस्सा ले सकेंगे। इच्छुक खिलाड़ी और टीमें 20 सितंबर तक www.sansadkhelmahotsav.in पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। विकासखंड स्तर पर विजेता टीमें विधानसभा स्तर पर, और वहां से विजेता लोकसभा स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रतियोगिताएं 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक होंगी। कुलमिलाकर यह आयोजन न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा मौका देगा, बल्कि क्षेत्रीय खेल परंपराओं को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।