साइबर ठगी के मास्टरमाइंड पर शिकंजा,दूसरा आरोपी भेजा गया जेल
बलरामपुर, । साइबर ठगी के जाल में लोगों को फंसाकर अवैध कमाई करने वाले गिरोह पर बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अपराध क्रमांक 115/25 के तहत धारा 406, 411, 413, 414, 420 भादवि के अंतर्गत एक और आरोपी विशाल उर्फ चंद्रमणि सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह दूसरा आरोपी है, जिसे इस मामले में सलाखों के पीछे भेजा गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुल खाता धारकों की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि सिलफिली, सूरजपुर निवासी विशाल ने लालच देकर जसनाथ मिंज से केनरा बैंक में खाता खुलवाया और उसे ठगी की रकम जमा करने के लिए इस्तेमाल किया। जसनाथ को प्रति माह 5000 रुपये का झांसा दिया गया था। जांच में जसनाथ के खाते में 3,90,639 रुपये के अवैध लेनदेन का पता चला। पहले जसनाथ को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, और अब मुखबिर की सूचना पर विशाल को उसके घर से धर दबोचा गया। थाना प्रभारी रामानुजगंज अजय साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें सहायक उपनिरीक्षक कृपादान लकड़ा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी और संजीव सिंह की अहम भूमिका रही। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।कुलमिलाकर साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अपराधियों में खौफ पैदा कर रही है, बल्कि आम लोगों को भी जागरूक करने का संदेश दे रही है।