सीतापुर में कोयला लदा ट्रक बना आग का गोला, तेज लपटों में जलकर खाक — गनीमत रही कि नहीं हुआ कोई हताहत

अम्बिकापुर 21 अप्रैल 2025।जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चलता के पास सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। NH-43 पर खड़ी एक कोयला लदी ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक धू-धू कर जल उठा और जलकर पूरी तरह खाक हो गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे काफी देर से खड़ी थी। ट्रक से अचानक धुआं उठने लगा और फिर तेज लपटें निकलने लगीं। आग की तेजी को देखते हुए आसपास मौजूद लोग डर के मारे दूर हट गए। किसी ने तत्काल इसकी सूचना सीतापुर थाना पुलिस को दी। हालांकि राहत की बात यह रही कि ट्रक में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था और समय रहते आसपास के लोगों को भी वहां से हटा लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
आग के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस शॉर्ट सर्किट या गर्मी के कारण ट्रक में स्वतः स्फोट की आशंका जता रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
यातायात रहा प्रभावित
घटना के चलते सीतापुर-पत्थलगांव मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। जलते ट्रक के चलते किसी भी वाहन को पास से निकलने की अनुमति नहीं दी गई।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अक्सर भारी वाहन सड़क किनारे घंटों तक खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक मालिक और चालक की तलाश की जा रही है ताकि घटना से जुड़े पहलुओं की जानकारी जुटाई जा सके।