सीमा के रक्षकों संग बंधा भाईचारे का धागा, विश्रामपुर त्रिपुरा रेजिमेंट में रक्षाबंधन उत्सव
सूरजपुर 08 अगस्त 2025 । रक्षाबंधन पर्व पर विश्रामपुर स्थित त्रिपुरा रेजिमेंट का माहौल भावनाओं और देशभक्ति से सराबोर हो गया। बहनों ने सीमा के इन सच्चे प्रहरी सैनिकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके प्रति अपार सम्मान और स्नेह व्यक्त किया। स्काउट कमिश्नर भारती वर्मा के नेतृत्व में पहुंची महिलाओं और बच्चों के दल ने सैनिकों को राखी बांधते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ और सुख-समृद्ध जीवन की कामना की। बच्चों ने सैनिकों को फूल और मिठाई भेंट कर उनके त्याग और बलिदान के प्रति आभार जताया।इस मौके पर सैनिकों ने भी बहनों का आशीर्वाद लेते हुए देश की सीमाओं की रक्षा और मातृभूमि की सेवा के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि देशवासियों का प्यार और विश्वास ही उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है। बहरहाल रक्षाबंधन का यह अनोखा संगम जहां भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता को दर्शाता है, वहीं यह संदेश भी देता है कि सच्चा भाई वही है, जो हर परिस्थिति में अपनी बहनों और देश की रक्षा के लिए तत्पर रहे।