‘सुखरी डबरी’ बना सलका गांव की समृद्धि का स्रोत: अमृत सरोवर योजना से खिली ग्रामीणों की किस्मत

‘सुखरी डबरी’ बना सलका गांव की समृद्धि का स्रोत: अमृत सरोवर योजना से खिली ग्रामीणों की किस्मत
‘सुखरी डबरी’ बना सलका गांव की समृद्धि का स्रोत: अमृत सरोवर योजना से खिली ग्रामीणों की किस्मत

खेती, मत्स्य पालन और आजीविका के लिए वरदान साबित हो रहा तालाब

अम्बिकापुर, 29 जुलाई 2025: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुई अमृत सरोवर योजना ने सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत सलका में जल संकट को समाप्त कर समृद्धि की नई इबारत लिखी है। उदयपुर विकासखंड के सलका गांव में ‘सुखरी डबरी’ तालाब का गहरीकरण और पुनरुद्धार इस योजना के तहत किया गया, जो अब ग्रामीणों के लिए जल और आजीविका का आधार बन गया है। आपकों बताते चलें कि पहले गर्मियों में सूखने वाला यह तालाब अब सालभर पानी से लबालब रहता है। उप सरपंच खेलावन निषाद बताते हैं, “तालाब के पुनरुद्धार से जल संकट खत्म हुआ है। किसान अब रबी और सब्जी की फसलें उगा रहे हैं, जबकि मत्स्य पालन और अन्य गतिविधियों से अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं।” बहरहाल यह तालाब न केवल खेती और पशुपालन के लिए वरदान साबित हुआ, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खोल रहा है। ग्रामीणों ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अमृत सरोवर योजना ने गांव को नया जीवन दिया है। यह योजना ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।