सुरगुजा पुलिस की चोरी के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई: करीब 6 लाख का माल बरामद, 3 गिरफ्तार

सुरगुजा पुलिस की चोरी के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई: करीब 6 लाख का माल बरामद, 3 गिरफ्तार

अम्बिकापुर, 25 जून 2025। सुरगुजा पुलिस ने चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में मणिपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 6 लाख रुपये कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है। बरामद सामान में तीन मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान शामिल हैं। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थिया शांता गढावा, निवासी बाबूपारा, गौरवपथ रोड, थाना मणिपुर ने 20 जून 2025 को शिकायत दर्ज की थी कि 14 जून की रात को उनके परिवार के उड़ीसा मेला में कप-प्लेट बेचने जाने के दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की। चोरों ने घर से बुलेट मोटरसाइकिल (CG/15/EB/0855), एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो जोड़ी चांदी के कंगन और 80,000 रुपये नकद चुरा लिए। शिकायत पर मणिपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 183/25, धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर मणिपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सूचना मिली कि साकिर अंसारी और प्रकाश पनिका गांधीनगर क्षेत्र में चोरी की बुलेट बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की और अपने किराए के मकान से चोरी की बुलेट, एक पल्सर मोटरसाइकिल (CG/15/DZ/0842), सोने-चांदी के जेवर, बैग और एम्पलीफायर बरामद करवाया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि साकिर अंसारी (कुसमी, बलरामपुर) और प्रकाश पनिका (बैकुंठपुर) ने 14 जून को भगवानपुर दास कॉलोनी में एक घर से पल्सर मोटरसाइकिल चुराई। इसके बाद 19 जून को अम्बिकापुर बस स्टैंड के पास संजीवनी अस्पताल के सामने शांता गढावा के घर में चोरी की। 22 जून को शंकरगढ़, बलरामपुर से एक और पल्सर (CG/15/DF/8109) चुराने की बात भी सामने आई। इसके साथ ही आरोपियों ने चोरी का सामान अपने परिचित प्रिंस सोनी उर्फ मोहन सोनी (टंडवा, गढ़वा, झारखंड) को 5,000 रुपये में बेचा था। पुलिस ने प्रिंस को भी हिरासत में लिया और उसके कब्जे से चोरी की पल्सर और चार सोने जैसे कंगन बरामद किए। प्रिंस के खिलाफ धारा 317(2) बी.एन.एस. जोड़ी गई। इसके साथ ही बताया गया है कि मुख्य आरोपी साकिर अंसारी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ शंकरगढ़ थाने में कई चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। बहरहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गांधीनगर थाने में अपराध क्रमांक 361/25, धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. और शंकरगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 87/25, धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम की सक्रियता:

 इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, शौकी लाल राज, आरक्षक उमाशंकर साहू, कुश सोनी, अनिल सिंह, गांधीनगर थाने की महिला प्रधान आरक्षक मेविश ज्योत्सना खाखा, आरक्षक बृजेश राय, सत्यम सिंह और साइबर सेल के आरक्षक विकास मिश्रा, रमेश राजवाड़े ने अहम भूमिका निभाई।