सूरजपुर के होनहारों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम: 10वीं में अम्बर खान ने हासिल किया दूसरा, 12वीं में शिक्षा यादव को नौवां स्थान
सूरजपुर 08 मई 2025। जिले के विद्यार्थियों ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा-2025 में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कक्षा 10वीं की प्रावीण्य सूची में अम्बर खान ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं कक्षा 12वीं में शिक्षा यादव ने 89.2 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। दोनों मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कठिन परिश्रम, माता-पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। बहरहाल अम्बर और शिक्षा की यह सफलता जिले के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। दोनों ने युवा विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि कठिन मेहनत, धैर्य और सही मार्गदर्शन के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। सूरजपुर जिला प्रशासन ने भी दोनों मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
अम्बर खान की मेहनत ने दिलाया दूसरा स्थान
कक्षा 10वीं के छात्र अम्बर खान, पिता अनवर खान, ने बोर्ड परीक्षा में 600 में से 570 अंक अर्जित कर 95 प्रतिशत के शानदार स्कोर के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अम्बर ने बताया कि नियमित पढ़ाई, समय प्रबंधन और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने उनकी इस सफलता में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता ने हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया और गुरुजनों ने सही दिशा दिखाई। यह उपलब्धि मेरे लिए एक नई शुरुआत है।" अम्बर का सपना भविष्य में इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है।
शिक्षा यादव ने 12वीं में दिखाया दम
कक्षा 12वीं की छात्रा शिक्षा यादव, पिता रूपेश कुमार यादव, ने 500 में से 446 अंक हासिल कर 89.2 प्रतिशत के साथ जिले में नौवां स्थान प्राप्त किया। शिक्षा ने अपनी इस सफलता को परिवार और शिक्षकों के अथक समर्थन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, "मैंने दिन-रात मेहनत की और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा। मेरे गुरुजनों ने मुझे हर विषय में बारीकी से समझाया, जिससे मैं आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे सकी।" शिक्षा का लक्ष्य मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना है और वह इसके लिए अभी से तैयारी में जुट गई हैं।
विद्यालय और शहर में खुशी की लहर
अम्बर और शिक्षा की इस उपलब्धि से उनके विद्यालय, परिवार और पूरे सूरजपुर नगर में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्राचार्य ने दोनों छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा, "अम्बर और शिक्षा ने न केवल अपनी प्रतिभा साबित की, बल्कि हमारे विद्यालय का नाम भी गौरवान्वित किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।" विद्यालय परिवार ने दोनों मेधावियों को हार्दिक बधाई दी और उनके प्रयासों को सराहा।
माता-पिता और गुरुजनों का योगदान
अम्बर और शिक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। अम्बर के पिता अनवर खान ने कहा, "मेरे बेटे ने हमें गर्व का अनुभव कराया। उसकी मेहनत और लगन देखकर हमें विश्वास था कि वह जरूर कामयाब होगा।" वहीं, शिक्षा के पिता रूपेश यादव ने बताया कि उनकी बेटी ने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य को हासिल किया। दोनों छात्र-छात्राओं के शिक्षकों ने भी उनकी लगन और अनुशासन की तारीफ की।