सूरजपुर तहसील साहू संघ का निर्वाचन: ओमप्रकाश साहू बने अध्यक्ष, सुशील साहू को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी

सूरजपुर तहसील साहू संघ का निर्वाचन: ओमप्रकाश साहू बने अध्यक्ष, सुशील साहू को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी

सूरजपुर। मंगल भवन सूरजपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देश और जिला साहू संघ के मार्गदर्शन में आयोजित तहसील साहू संघ के निर्वाचन ने उत्साह का माहौल बनाया। रोमांचक मुकाबले में ओमप्रकाश साहू ने 58 मतों के साथ तहसील अध्यक्ष का ताज हासिल किया, जबकि सुशील साहू 15 मतों के साथ कार्यकारी अध्यक्ष बने।निर्वाचन सभा में जिला साहू संघ के दिग्गजों—पूर्व अध्यक्ष राम कृपाल साहू, संरक्षक राम विलास साहू, प्रदेश प्रतिनिधि संतोष साहू, वर्तमान जिला अध्यक्ष जोखनलाल साहू, महासचिव अशोक साहू और संभागीय सलाहकार मनीष दीपक साहू—के साथ तहसील के विभिन्न गांवों से आए समाज के गणमान्य, माताएं-बहनें शामिल रहीं। निर्वाचन अधिकारी राम कृपाल साहू और पर्यवेक्षक लाल जी साहू ने पारदर्शी प्रक्रिया का संचालन किया।अध्यक्ष पद के लिए शुरू में नौ दावेदारों ने ताल ठोकी, लेकिन सात ने नाम वापस ले लिया। ओमप्रकाश और सुशील साहू के बीच सहमति न बनने पर सैद्धांतिक वोटिंग हुई, जिसमें समाज ने ओमप्रकाश पर भरोसा जताया। शेष पदों पर ड्रा से नियुक्तियां हुईं—प्यारेलाल साहू उपाध्यक्ष, रमेश साहू सचिव, संतोषी साहू और सुषमा साहू महिला प्रकोष्ठ की कमान संभालेंगी।नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने जोशीले अंदाज में कहा, "मैं समाज के हित में बिना भेदभाव, पूरे समर्पण से काम करूंगा और वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा।" सभा में संतलाल साहू, भोला साहू, राम प्राण साहू, देवदत्त साहू सहित समाज के कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे। नवनिर्वाचित टीम को समाज ने हर्षोल्लास के साथ बधाई दी।