सूरत की स्वच्छता से चमकेगा सूरजपुर: गुजरात दौरा लाएगा नई क्रांति

सूरत की स्वच्छता से चमकेगा सूरजपुर: गुजरात दौरा लाएगा नई क्रांति

सूरजपुर।स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूरत की मिसाल बन चुकी स्वच्छता व्यवस्था अब सूरजपुर को नई दिशा देगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े और मुख्य अधिकारी प्रभाकर शुक्ला गुजरात के सूरत दौर पर जा रहे हैं, जहां ठोस-तरल कचरा प्रबंधन की हाईटेक तकनीकों का अध्ययन करेंगे। यह दौरा सूरजपुर की सफाई व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य शहरी विकास प्राधिकरण ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2 के अंतर्गत यह विशेष अध्ययन दल गठित किया है। दल में राज्य के विभिन्न नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और अधिकारी शामिल हैं, जिसमें सूरजपुर से कुसुमलता राजवाड़े और प्रभाकर शुक्ला को चुना गया है। 28 से 30 अगस्त तक सूरत नगर निगम में चल रहे स्वच्छता नवाचारों, कचरा प्रबंधन और अन्य सिस्टम का गहन निरीक्षण होगा।

नई तकनीकें अपनाकर बनेगा सूरजपुर 'स्वच्छ शहर

इस दौरे से मिलने वाले अनुभव सूरजपुर की सफाई योजनाओं को मजबूत बनाएंगे। अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े ने कहा, "यह भ्रमण हमें अपशिष्ट प्रबंधन की मजबूत कार्ययोजना बनाने में मदद करेगा, जिससे शहर और ज्यादा साफ-सुथरा बनेगा। वहीं दूसरी तरफ यह पहल न सिर्फ शहर के विकास को गति देगी, बल्कि नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण भी मुहैया कराएगी। सूरजपुर अब सूरत की राह पर चलकर स्वच्छता में नंबर वन बनने की तैयारी में जुट गया है!