सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी पड़ी भारी: इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार,

सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी पड़ी भारी: इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार,

अम्बिकापुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। इस संबंध में सीतापुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद

उक्ताशय पर मिली जानकारी अनुसार आकांक्षा टोप्पो ने 23 दिसंबर 2025 को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर आंगनबाड़ी भवन निर्माण के मुद्दे को लेकर मंत्री और विधायक पर कथित तौर पर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। वीडियो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया।

भाजपा पदाधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई

भाजपा जिला मंत्री एवं सीतापुर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने और मर्यादाहीन भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया गया। इसके आधार पर पुलिस ने 24 दिसंबर को धारा 353(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

गिरफ्तारी के बाद जमानत

शुक्रवार को सीतापुर पुलिस ने आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार किया। चूंकि संबंधित धारा के तहत अधिकतम तीन वर्ष तक की सजा, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है, इसलिए आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पहले भी दर्ज हो चुकी है एफआईआर

उल्लेखनीय है कि आकांक्षा टोप्पो इससे पहले भी  सड़क से जुड़े एक मामले में गाली-गलौच वाला वीडियो पोस्ट करने को लेकर विवादों में रही है। जनप्रतिनिधियों और विभिन्न वर्गों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामलों में उसके विरुद्ध कमलेश्वरपुर थाने में भी पहले एफआईआर दर्ज हो चुकी है।