स्थानीय आरक्षण के लिए विशाल आमसभा व रैली, युवाओं ने उठाई तृतीय-चतुर्थ श्रेणी नौकरियों में प्राथमिकता की मांग
सूरजपुर।सरगुजा संभाग के युवाओं ने स्थानीय आरक्षण को पुनः लागू करवाने के लिए पुराना बस स्टैंड, सूरजपुर में सर्व समाज के नेतृत्व में एक विशाल एकदिवसीय आमसभा और रैली का आयोजन किया। इस आंदोलन में आदिवासी युवा छात्र संगठन, सरगुजा संभाग के पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही। रैली का उद्देश्य तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दिलाकर क्षेत्र में बेरोजगारी की दर को कम करना है।सभा को पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेश रजवाड़े, सांसद प्रत्याशी शशि सिंह, आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार बंछोर, कंवर यूथ क्लब संभाग अध्यक्ष सत्यप्रकाश पैकरा, सामाजिक कार्यकर्ता इज़रायल खान, गोंड समाज जिला अध्यक्ष विजय मरमच्ची, सूर्यवंशी महासभा जिला अध्यक्ष विजय कुर्रे सहित कई प्रमुख हस्तियों का समर्थन प्राप्त हुआ। आदिवासी युवा छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पैकरा, संभाग अध्यक्ष डीकेश सिंह, मीडिया प्रभारी भूपति सिंह और अन्य पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों युवक-युवतियां इस आंदोलन में शामिल हुए।आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि स्थानीय आरक्षण की मांग पूरी नहीं हुई, तो सरगुजा संभाग मुख्यालय में विशाल आंदोलन किया जाएगा। यह रैली स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।