स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में नई पहल मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने ट्रोनेक्स जिम का किया शुभारंभ, कहा—नशामुक्त और फिट समाज की ओर कदम
सूरजपुर 18 अप्रैल 2025।सिलफीली में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित "ट्रोनेक्स जिम" का शुभारंभ आज भव्य रूप से किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने विधिवत पूजा-पाठ और रिबन काटकर जिम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री राजवाड़े ने कहा कि— “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है। फिटनेस आज की जीवनशैली का अहम हिस्सा बन चुका है। समाज को नशाखोरी जैसे बुरे व्यसनों से दूर रहकर योग, व्यायाम और हेल्दी जीवनशैली को अपनाना चाहिए।”
उन्होंने ट्रोनेक्स जिम के संचालकों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं और महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।
महिला-पुरुषों के लिए अलग प्रशिक्षक, सुबह 5 से रात 10 बजे तक खुला रहेगा जिम
जिम के संचालक गोपाल विश्वास ने बताया कि— "ट्रोनेक्स जिम में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग अनुभवी और प्रशिक्षित ट्रेनर उपलब्ध रहेंगे। जिम प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक संचालित होगा, ताकि सभी वर्ग के लोग अपनी सुविधा अनुसार समय निकालकर व्यायाम कर सकें।”
उद्घाटन समारोह में दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य रूप से राजेश कुशवाहा, दितेश राय, कृष्णा विश्वास, रेखा राय, बिना विश्वास, शोभा विश्वास, नूपुर विश्वास, ओम प्रकाश राजवाड़े, मनी बग्गा, सूरज कुशवाहा, शिवनारायण सिंह और संतोष कुशवाहा जैसे गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम के समापन पर आगंतुकों ने जिम का अवलोकन किया और आधुनिक मशीनों व सुविधाओं की सराहना की। ट्रोनेक्स जिम के शुभारंभ से क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति नई चेतना जागृत होने की उम्मीद जताई जा रही है।