सड़क दुर्घटना पीड़ितों को जल्द मुआवजा दिलाने की पहल, ई-डार पर प्रशिक्षण आयोजित

सड़क दुर्घटना पीड़ितों को जल्द मुआवजा दिलाने की पहल, ई-डार पर प्रशिक्षण आयोजित
सड़क दुर्घटना पीड़ितों को जल्द मुआवजा दिलाने की पहल, ई-डार पर प्रशिक्षण आयोजित

सूरजपुर, 10 जून 2025। सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित परिवारों को समय पर मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए सूरजपुर पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डीआईजी/एसएसपी आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी प्रभारियों, सीसीटीएनएस ऑपरेटरों, पीडब्ल्यूडी और आरटीओ अधिकारियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्स एक्सीडेंट रिपोर्ट (ई-डार) पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को त्वरित मुआवजा प्रदान करना और डिजिटल सिस्टम का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना है।प्रशिक्षण में ई-डार पोर्टल पर दुर्घटना से संबंधित जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप अपलोड करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। एनआईसी के जिला रोलआउट मैनेजर जयप्रकाश मेश्राम ने बताया कि ई-डार रिपोर्ट में 1 से 10 तक के फॉर्मेट को अनिवार्य रूप से भरना होता है। ये सभी फॉर्मेट पुलिस अनुसंधानकर्ता द्वारा भरे जाने हैं, जिसमें फॉर्मेट-1 पर उनके हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। डीआईजी/एसएसपी श्री ठाकुर ने बताया कि ई-डार पोर्टल पर डेटा अपलोड में देरी के कारण मुआवजा भुगतान में विलंब हो रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा मिल सके। उन्होंने कहा, “शासन का उद्देश्य डिजिटल सिस्टम के माध्यम से पारदर्शिता और त्वरित सहायता सुनिश्चित करना है। इस प्रशिक्षण से प्रक्रिया को गति मिलेगी।”

प्रशिक्षण में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि दुर्घटना अज्ञात वाहन से होती है, तो डीटीओ कार्यालय प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है। वहीं, ज्ञात वाहन से होने वाली दुर्घटनाओं में मुआवजा आवेदन की जिम्मेदारी संबंधित अनुसंधानकर्ता की होती है। जिले के सभी थानों और चौकियों में ई-डार के लिए नोडल पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो केस अनुसंधानकर्ताओं के साथ समन्वय कर सभी फॉर्मेट पूर्ण करवाएंगे। कुलमिलाकर यह पहल न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया को सुगम बनाएगी, बल्कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों के परिवारों को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी।कार्यक्रम में सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अजाक पीडी कुजूर, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी सहित जिले के थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी और सीसीटीएनएस ऑपरेटर उपस्थित रहे।