हत्या के प्रयास का मामला आरोपी चाचा गिरफ्तार, दरिमा पुलिस की त्वरित कार्रवाई
अम्बिकापुर, 18 मई 2025। जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जब एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी की माँ पर लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। दरिमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। वहीं दूसरी तरफ जानकारी सार्वजनिक होने पर घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों में जमीन विवाद को लेकर बढ़ते तनाव और हिंसा की घटनाओं को लेकर चिंता जताई जा रही है। बहरहाल मामले में प्राप्त जानकारी अनुसार नवगई निवासी रविना सिंह ने थाना दरिमा में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पिता और चाचा जीत सिंह के बीच जमीन का बंटवारा हो चुका है। रविवार, 18 मई 2025 को जीत सिंह ने रविना के हिस्से में लगे दरवाजे को सब्बल से उखाड़ना शुरू कर दिया। जब रविना की माँ सुमित्रा सिंह ने इसका विरोध किया, तो जीत सिंह ने गुस्से में आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर उसने सुमित्रा के सिर पर लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। घायल सुमित्रा को परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रविना की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत अपराध क्रमांक 66/25 के तहत धारा 109(1), 296, 351(3) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दरिमा पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़िता और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी जीत सिंह (39 वर्ष, निवासी नवगई) को हिरासत में लिया। पूछताछ में जीत सिंह ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद किया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक भरत लाल साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजीत माझी और अखिलेश यादव की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।