हरे सोने की तस्करी नाकाम: बतौली पुलिस की दबिश में दो ट्रैक्टर जब्त, लकड़ी सहित चालक वन विभाग के हवाले
अम्बिकापुर। जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई कर इमारती लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना बतौली पुलिस टीम ने दो अलग-अलग तिथियों—6 मई एवं 17 मई 2025 को—सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टरों को अवैध लकड़ी सहित जब्त किया है। दोनों ट्रैक्टरों के चालकों से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर उन्हें लकड़ी समेत वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। बहरहाल सरगुजा पुलिस की यह सजगता न केवल वन संपदा की रक्षा में एक मजबूत कदम है, बल्कि तस्करों को स्पष्ट संदेश है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले पर आपको बताते चलें कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश पंजीयन क्रमांक वाले ट्रैक्टरों से चिरगा मोड़ एवं ग्राम देवरी क्षेत्र में अवैध रूप से हरी लकड़ी की ढुलाई की जा रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो संदिग्ध ट्रैक्टरों क्रमांक यूपी/20/बीएफ/1658 एवं यूपी/57/एसी/4811 को रोका।पूछताछ में ट्रैक्टर चालकों ने अपने नाम क्रमशः सरफराज अली पिता अकबर, उम्र 47 वर्ष, निवासी रेहरा, थाना हिमपुर, जिला बिजनौर (उ.प्र.) और मो. वासिफ पिता मो. आबीद, उम्र 30 वर्ष, निवासी मासवी पट्टी, थाना भवन, जिला शामली (उ.प्र.) बताए। दोनों वाहनों में भारी मात्रा में हरे पेड़ों की कटी हुई लकड़ियां लदी हुई थीं।जब पुलिस टीम ने वाहन एवं लकड़ी के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, तो चालक कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। उन्हें थाना लाकर एक बार फिर दस्तावेज पेश करने का अवसर दिया गया, लेकिन पुनः कोई दस्तावेज नहीं दिए गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों ट्रैक्टर, उनमें लदी अवैध लकड़ी और चालकों को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु वन विभाग को सौंप दिया गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम के उप निरीक्षक संजय नाथ तिवारी, सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक फलेन्द्र पैकरा, छतपाल सिंह, आरक्षक विजय सिंह, सुल्तान अहमद, राजेश, भगलू राम, रामदेव, संतोष बरवा, हिमांशु पांडेय, दीपक, जोगी बड़ा और सैनिक आसन ने सक्रिय भागीदारी निभाई।