हाथियों का आतंक: पूर्व चौकीदार की मौत ने उजागर की गंभीर समस्या, पूर्व जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर से मांगा बेहतर प्रबंधन
प्रतापपुर/सूरजपुर। जिले के वन परिक्षेत्र घुई के बरगीडीह धुममाडांड में बीती रात हाथी के हमले में वन विभाग के चौकीदार बलदेव की मौत ने वन्यजीवों और इंसानों के बीच बढ़ते टकराव की गंभीर समस्या को फिर से उजागर किया है। पूर्व जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कलेक्टर सूरजपुर को पत्र लिखकर क्षेत्र में हाथियों की समस्या से निपटने के लिए बेहतर प्रबंधन की मांग की है।श्री आयाम ने अपने पत्र में कहा कि धान की फसल तैयार होने के साथ ही आने वाले समय में हाथियों का उत्पात और बढ़ सकता है। उन्होंने जिला खनिज न्यास मद और अन्य संसाधनों का उपयोग कर वन व राजस्व विभाग से संयुक्त रूप से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया ताकि जनहानि को रोका जा सके। उन्होंने जंगल से सटे इलाकों में बढ़ते हाथी आतंक पर चेतावनी दी और तत्काल कार्रवाई की जरूरत बताई।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाथी आए दिन खेतों को नष्ट कर रहे हैं और अब जानलेवा हमले भी होने लगे हैं। धूमाडांड सहित आसपास की ग्राम पंचायतों में हाथियों ने कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल मुआवजा प्रकरण तैयार कर प्रभावितों को राहत राशि प्रदान करने की मांग की है।
उपाय की मांग: पूर्व अध्यक्ष श्री आयाम ने कलेक्टर से मांग की है कि वन विभाग और राजस्व विभाग मिलकर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाए और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय करे। क्षेत्र में हाथी-मानव संघर्ष को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।