अंबेडकर जयंती पर सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने दी श्रद्धांजलि

सूरजपुर, 14 अप्रैल 2025।भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान को स्मरण करते हुए जिलेवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष, समर्पण और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा सहित जिला संयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और सामाजिक समरसता एवं संविधान की मर्यादा बनाए रखने का संदेश दिया।