अनियमित वित्तीय कंपनियों, गौ तस्करी और सड़क दुर्घटनाओं पर सरगुजा रेंज पुलिस की सख्ती: आईजी आईपीएस दीपक झा ने दिए कड़े निर्देश
अम्बिकापुर, 16 जुलाई 2025। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आईपीएस दीपक झा ने अनियमित वित्तीय कंपनियों (चिटफंड), गौ तस्करी और सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए रेंज स्तरीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में चिटफंड प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की जब्ती और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।बहरहाल पुलिस की इस सख्ती से सरगुजा रेंज में अपराध नियंत्रण और निवेशकों को न्याय दिलाने की दिशा में तेजी आने के आसार जरुर बनकर उभर रहे है।
चिटफंड मामलों में फरार आरोपियों पर शिकंजा
आईजी श्री झा ने चिटफंड प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए पाया कि कई मुख्य आरोपी और डायरेक्टर छत्तीसगढ़ के बाहर छिपे हैं। उन्होंने जिला स्तर पर विशेष टीमें गठित कर इन फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिला दंडाधिकारी और न्यायालय के सहयोग से चिन्हित संपत्तियों को कुर्क करने और निवेशकों की राशि वापसी की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनियमित वित्तीय कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
गौ तस्करी पर सख्त कार्रवाई, वाहनों की जब्ती के निर्देश
गौ तस्करी के मामलों में भी कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आईजी ने तस्करों के खिलाफ शुरू से अंत तक प्रभावी कार्रवाई करने और तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर राजसात करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने नोडल अधिकारियों को इस दिशा में सक्रियता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम: नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आईजी झा ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत सख्त कार्रवाई करने और उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया को परिवहन विभाग के साथ समन्वय कर तेज करने को कहा। इसके अलावा, तीन सवारी, स्टंटबाजी, अमानक साइलेंसर और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में शामिल हुए अधिकारी
बैठक में सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो, बलरामपुर के विश्व दीप त्रिपाठी, कोरिया के पंकज पटेल, जशपुर के अनिल सोनी, सरगुजा की उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकार, रीडर उप निरीक्षक रेशम लाल साहू और संजय एक्का उपस्थित रहे। एमसीबी जिले से एसडीओपी मनेंद्रगढ़ और सीएसपी चिरमिरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।