अम्बिकापुर में क्रिकेट का धमाका: कल अंडर-16 ट्रायल, सोमवार को अंडर-14 बोन टेस्ट से फर्जी उम्र वालों का सफाया

अम्बिकापुर में क्रिकेट का धमाका: कल अंडर-16 ट्रायल, सोमवार को अंडर-14 बोन टेस्ट से फर्जी उम्र वालों का सफाया
अम्बिकापुर में क्रिकेट का धमाका: कल अंडर-16 ट्रायल, सोमवार को अंडर-14 बोन टेस्ट से फर्जी उम्र वालों का सफाया

अम्बिकापुर। क्रिकेट के शौकीनों के लिए सुनहरा मौका! छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के बैनर तले अम्बिकापुर में कल से धमाल मचने वाला है। गांधी स्टेडियम में U-16 क्रिकेट ट्रायल की धूम रहेगी, तो संजीवनी हॉस्पिटल में U-14 के लिए बोन टेस्ट से असली हीरों की पहचान होगी। नए टैलेंट्स को राज्य-राष्ट्रीय स्तर तक उड़ान भरने का रास्ता साफ होगा।

 अंडर-16 ट्रायल: सफेद जर्सी में उतरें चैंपियन, 15 सीट्स पर जंग

कल सुबह 8 बजे गांधी स्टेडियम में अंडर-16 का महायुद्ध शुरू होगा इसके बाद कट-ऑफ डेट 1 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 तक। नए योद्धाओं के लिए रजिस्ट्रेशन 200 और ट्रायल फीस 300 रुपये, लेकिन पिछले सत्र के ट्रायल वाले फ्री एंट्री होगा।इस दरम्यान सभी खिलाड़ियों को डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र, PVC आधार कार्ड (फोटो वाला), जिला निवास प्रमाणपत्र, छह साल की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज कलर फोटो। सरकारी नौकरी वाले खिलाड़ी या उनके माता-पिता के लिए जिले में कम से कम 6 महीने का स्टाइड जरूरी। सफेद ड्रेस में ही मैदान पर उतरना होगा। इसके साथ ही रायपुर से ऑब्जर्वर जितेंद्र टांग की नजर रहेगी, जबकि सरगुजा क्रिकेट संघ के चयनकर्ता आशीष दुबे और गोपाल सूत्रधर मैदान संभालेंगे। पहले 30 खिलाड़ियों को चुने जाएंगे, फिर इनके बीच मैच। फिटनेस और परफॉर्मेंस के दम पर अंत में 15 सुपरस्टार्स का चयन—जो CSCS की जर्सी में मैदान फतह करेंगे।

 अंडर-14 बोन टेस्ट: फर्जी प्रमाणपत्रों का अंत, असली टैलेंट को मिलेगा मौका

सोमवार 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे संजीवनी हॉस्पिटल, गौरव पथ, न्यू बस स्टैंड में U-14 का बोन टेस्ट होगा ।सरगुजा, जशपुर और कोरिया जिले के जूनियर्स की असली उम्र का राज खुलेगा। फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर खेलने वालों की छुट्टी पक्की—सिर्फ सच्चे हीरों को आगे का रास्ता साफ होगा।

 अंडर-19 कैंप में फिटनेस का जादू: कोचों की निगरानी में सितारे तरोताजा

गांधी स्टेडियम में U-19 का कैंप जोरों पर हैं ।अनुभवी कोच अलंकार तिवारी, मृगांक साहू, विनायक शर्मा, विशेष दुबे और सौभिक दास गुप्ता बच्चों को फिटनेस और स्किल्स की हर बारीकी सिखा रहे। लगातार सेशन से युवा क्रिकेटर चमकने को बेताब है तो वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों और पैरेंट्स में जोश चरम पर है। क्रिकेट लवर्स बोले, "ये ट्रायल्स नए सितारों को IPL तक पहुंचाएंगे।" CSCS की ये पहल छत्तीसगढ़ क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। तैयार हो जाओ, मैदान बुला रहा है!