अवैध क्लीनिक पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सील बंद

अवैध क्लीनिक पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सील बंद

सूरजपुर, 05 जुलाई 2025। जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। नर्सिंग होम एक्ट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति ने शनिवार को प्रेमनगर विकासखंड के ग्राम बाकिरमा में एक अवैध क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद समिति ने तत्काल प्रभाव से क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की। बहरहाल जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है। समिति ने पाया कि उक्त क्लीनिक बिना पंजीकरण और आवश्यक चिकित्सा मानकों के संचालित हो रहा था, जो मरीजों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा था। निरीक्षण दल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक प्रतिनिधि और अन्य विशेषज्ञ शामिल थे। कुलमिलाकर इस कार्रवाई से जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस और मानकों के चल रहे सभी क्लीनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समिति ने अन्य संदिग्ध क्लीनिकों की सूची तैयार की है, जिनका जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा साथ ही प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनता की सेहत से कोई समझौता नहीं होगा और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।