अवैध खनन में हादसा: बंद खदान में धंसी मिट्टी, युवक दबा… करीब 24 घंटे बाद भी नहीं मिल सका शव, आखिर लापरवाही किसकी....?

अवैध खनन में हादसा: बंद खदान में धंसी मिट्टी, युवक दबा… करीब 24 घंटे बाद भी नहीं मिल सका शव, आखिर लापरवाही किसकी....?
अवैध खनन में हादसा: बंद खदान में धंसी मिट्टी, युवक दबा… करीब 24 घंटे बाद भी नहीं मिल सका शव, आखिर लापरवाही किसकी....?

सूरजपुर। जिले के भटगांव थाना क्षेत्र की बंद कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अवैध सुरंग बनाकर कोयला निकाल रहे एक युवक पर अचानक मिट्टी-चट्टान धंस गई और वह मलबे के नीचे दब गया।जानकारी के मुताबिक युवक अन्य ग्रामीणों के साथ कोयला निकालने खदान में उतरा था। हादसे के बाद साथी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही भटगांव पुलिस और SECL की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन करीब 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी दबे युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका है।यह हादसा एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की बंद खदान दुग्गा में हुआ है। मिट्टी हटाने का काम लगातार जारी है, लेकिन सुरंग की गहराई और भारी मलबे के कारण रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पा रही है।अब बड़ा सवाल यह है कि बंद खदानों में लगातार हो रहे अवैध खनन पर नजर रखने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है...?

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन क्षेत्र में लंबे समय से जारी है, लेकिन न तो प्रशासन और न ही खदान प्रबंधन ने कभी सख्ती बरती।

नोट -समाचार प्रारंभिक रूप से सामने आई जानकारी अनुसार प्रसारित किया गया है