अवैध सट्टे के खेल में बड़ा खुलासा, 14वां आरोपी गिरफ्तार, सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
अम्बिकापुर 12 अगस्त 2025 ।सरगुजा पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए एक और आरोपी को धर दबोचा। इस मामले में अब तक कुल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ताजा कार्रवाई में मायापुर निवासी सूरज कुमार खटीक को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपना बैंक खाता ऑनलाइन सट्टा के लिए अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया था। इस खाते के जरिए लाखों रुपये का लेन-देन सामने आया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर 13 जनवरी 2025 को सरगुजा साइकिल स्टोर के पास सुधीर गुप्ता के ठिकाने पर छापा मारा गया था, जहां टीवी सेटअप के जरिए क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा चल रहा था। इस दौरान तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया और लाखों-करोड़ों का माल बरामद हुआ। विवेचना के दौरान पुलिस ने बैंक खातों की जांच की, जिसमें सूरज खटीक के खाते में भारी लेन-देन का खुलासा हुआ। पूछताछ में सूरज ने स्वीकार किया कि उसने अपना खाता पहले राहुल सोनी और बाद में सुधीर गुप्ता को सट्टा संचालन के लिए दिया था, जिसके बदले उसे नकद राशि मिली।
पहले गिरफ्तार 13 आरोपियों के नाम
1. राहुल अग्रवाल , बिलासपुर चौक
2. श्रीकांत अग्रवाल , महामाया रोड
3. राहुल कुमार सोनी , चांदनी चौक
4. अर्जुन गुप्ता , शिकारी रोड
5. सुधीर गुप्ता , सदर रोड
6. सौरभ यादव , नमनाकला
7. साहिल गुप्ता , देवीगंज रोड
8. अमन करारिया , नमनाकला
9. सोम गुप्ता , देवीगंज रोड
10. अम्मी गिरी , बोंदीया दरीपारा
11. सौरभ गुप्ता , मायापुर
12. अंकित गुप्ता , चांदनी चौक
13. प्रतीक कश्यप , मायापुर
इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 और बीएनएस की धारा 336(3), 338, 61(2), 340(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस की सख्ती जारी
थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार और आरक्षक दीपक पाण्डेय की अगुवाई में यह कार्रवाई सरगुजा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।