आदि कर्मयोगी अभियान: उमेश्वरपुर में ग्राम सभा, जन सहभागिता से तैयार हुआ विजन प्लान 2030
सूरजपुर/प्रेमनगर। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमेश्वरपुर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती संजू सिंह मराबी ने की।पंचायत सचिव पन्ना लाल और सेक्टर प्रभारी सुरेश कुमार गुप्ता ने अभियान के उद्देश्यों और रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। ग्रामीणों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, सिंचाई, स्वच्छता, पोषण, सड़क, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत जरूरतों पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने रोजगार के अवसर, युवा-युवतियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण, महिलाओं के लिए आजीविका योजनाएं और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की मांग उठाई।सभा में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से गांव के विकास के लिए विजन प्लान 2030 की प्राथमिकताएं तय कीं। बैठक में जनपद सदस्य श्रीमती अमीन बाई, उप सरपंच विमला सिंह, रोजगार सहायक दीपक सिंह, सुभाष साहू, जनक सिंह मरपची, ठाकुर सिंह, कमल सिंह, शिव कुमार गुप्ता, विजय त्रिपाठी, समारी सिंह, अमृता सिंह, बैजनती सिंह, ईश्वर सिंह, भरत सिंह, जुगुल दास, फते राम, राम सिंह, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।