एनएसयूआई का "वोट चोरी" के खिलाफ हल्ला बोल, पोस्टकार्ड अभियान से राष्ट्रपति तक पहुंचेगा छात्रों का संदेश

एनएसयूआई का "वोट चोरी" के खिलाफ हल्ला बोल, पोस्टकार्ड अभियान से राष्ट्रपति तक पहुंचेगा छात्रों का संदेश
एनएसयूआई का "वोट चोरी" के खिलाफ हल्ला बोल, पोस्टकार्ड अभियान से राष्ट्रपति तक पहुंचेगा छात्रों का संदेश

अम्बिकापुर। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर एनएसयूआई सरगुजा ने "वोट चोरी" के गंभीर मुद्दे पर जोरदार पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की है।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में संभाग के सबसे बड़े राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों से मुलाकात कर उन्हें बताया गया कि कैसे चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत से बड़े पैमाने पर वोट चोरी हो रही है। इस अभियान के तहत छात्रों को यह समझाया गया कि वोट चोरी के जरिए कृत्रिम बहुमत बनाकर सत्ता हथियाने की कोशिश की जा रही है। छात्रों से संपर्क के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पोस्टकार्ड भरवाए। जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा, "वोट चोरी लोकतंत्र पर सीधा हमला है। हम इस मुद्दे को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंचाएंगे।" उन्होंने बताया कि इस अभियान के जरिए छात्रों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उनके विचार पोस्टकार्ड के माध्यम से राष्ट्रपति तक भेजे जाएंगे। पहले दिन 500 पोस्टकार्ड भरवाए गए, और पूरे जिले से 10,000 पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, धीरज गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी आकाश यादव, अभिषेक सोनी, गौतम गुप्ता, अतुल यादव, अंकित जायसवाल, ऋषभ जायसवाल, लोकर सिंह, अभिनव काशी, वैभव पांडेय, आकाश आकिब खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।