एसईसीएल वर्कशॉप में 5 लाख का चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार... मशीनरी और तांबे के तार जब्त
सूरजपुर । भटगांव की एसईसीएल वर्कशॉप में चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दीवार फोड़कर लूट मचाई। लेकिन सतर्क गार्ड की चालाकी से चोरों का खेल उजागर हो गया। थाना भटगांव पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए 5 आरोपियों को दबोच लिया। 5 लाख कीमत की लोहे की मशीनरी, तांबे के केबल और अन्य सामान जब्त कर लिया गया। दो चोर अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज हो गई है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 4-5 सितंबर की अंधेरी रात में भटगांव कालरी के सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार पेट्रोलिंग पर थे। अचानक वर्कशॉप के पास लोहे के टकराने की आवाज सुनकर वे सहकर्मी के साथ दौड़े। वहां का नजारा देखकर दंग रह गए- चोरों ने दीवार में छेद कर अंदर घुसकर मशीनरी, लोहे का सामान और तांबे के केबल तार चुरा रहे थे। चोरों के नाम- मुनई उर्फ सोनू राजवाड़े, राजन यादव, शुभम जायसवाल, उपेन्द्र उर्फ सोनू हथगेन और अन्य। गार्ड के नजदीक आते ही चोर सामान लादे नर्सरी की ओर भाग निकले। कुल चोरी का नुकसान 5 लाख रुपये बताया गया।गार्ड की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में धारा 331(4), 305(ए), 3(5), 317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर ने तुरंत एक्शन लेने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस ने दबिश देकर सोनू राजवाड़े (32, तेलगांव), राजन यादव (31, पुराना माइनस कालोनी), शुभम जायसवाल (23, बाजारपारा), उपेन्द्र हथगेन (27, न्यू माइनस भटगांव) को पकड़ लिया। पूछताछ में चोरों ने जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर 5 पीटी बाक्स, 6 एसडीएल मशीन बेयरिंग, 20 मीटर इलेक्ट्रिक तांबा केबल और 1 एलडीएल गियर बाक्स बरामद। इसके साथ ही सह-आरोपी राजेश सोनी मिशन चौक अम्बिकापुर) पर शक हुआ। उसने चोरी के 2 पीटी बाक्स सोनू राजवाड़े से खरीद रखे थे। धारा 317(2) बीएनएस के तहत उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दो आरोपी अभी फरार हैं, उनकी पतासाल जारी है।अतिरिक्त एसपी संतोष महतो व एसडीओपी अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी व उनकी टीम ने रात-दिन जुटकर यह सफलता हासिल की। एसईसीएल अधिकारियों ने पुलिस को सराहा, कहा- ऐसी फुर्ती से ही अपराध पर लगाम लगेगी।