एसएसपी की सख्त चेतावनी – अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, कानून व्यवस्था पर लापरवाही अब नहीं चलेगी

क्राईम मीटिंग में सुशासन तिहार 2025 को लेकर जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश, नशा, जुआ, गुंडागर्दी पर सख्ती
अम्बिकापुर 30 अप्रैल 2025।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस श्री राजेश अग्रवाल ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी और थाना/चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग लेकर लंबित मामलों की गहन समीक्षा की। बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति की बारीकी से जांच करते हुए एसएसपी ने सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और अपराध की दर में कमी लाने के लिए ठोस और विधिसम्मत कार्यवाही करें।
सुशासन तिहार 2025 पर भी जोर
बैठक में सुशासन तिहार 2025 के तहत जन समस्याओं के त्वरित निराकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। एसएसपी श्री अग्रवाल ने कहा कि जनता की समस्याएं तुरंत हल हों, इसके लिए थाना स्तर पर जिम्मेदाराना और संवेदनशील रवैया अपनाना होगा।
जुआ, सट्टा और नशे के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जुआ, सट्टा सहित नशीले पदार्थ जैसे गांजा, प्रतिबंधित इंजेक्शन और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज को खोखला कर रही हैं और इन पर नियंत्रण आवश्यक है।
गुंडा बदमाशों पर रखी जाएगी पैनी नजर
अपराधियों की सूची को अपडेट करने और निगरानी बदमाशों के मूवमेंट पर नजर रखने को लेकर एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी कदम उठाने होंगे। नए गुंडा-बदमाशों के नाम भी निगरानी सूची में जोड़े जाएं।
रोजनामचा अपडेट करना अनिवार्य
ऑनलाइन रोजनामचा समय पर अपडेट नहीं करने पर भी एसएसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को तत्काल रोजनामचा नियमित रूप से ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए।
एसएसपी का संदेश साफ – कानून व्यवस्था के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं
समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी श्री अग्रवाल ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए जो भी आवश्यक हो, वह तुरंत किया जाए। जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर तत्परता दिखानी होगी।
समीक्षा बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा सहित जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।