करमा उत्सव की रात घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म: आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
बलरामपुर । करमा त्योहार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब एक महिला के घर में सोते हुए उसके जीजा के दोस्त ने देर रात घुसकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। मामला कुसमी थाना क्षेत्र के जिगनिया गांव का है, जहां आरोपी अब सलाखों के पीछे है।घटना 3 सितंबर की रात की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गांव में करमा त्योहार मनाया जा रहा था। उसके जीजा चांदो से आए थे और उनके साथ आरोपी अरविंद पैकरा भी घर पहुंचा। शाम को सभी परिवार वाले खाना खाकर सो गए। जीजा करमा खेलने चले गए, लेकिन अरविंद घर में ही सोता रहा। अगली सुबह करीब 3 बजे अरविंद उठा, पीड़िता के ससुर से तंबाकू मांगा और फिर टॉर्च जलाकर इधर-उधर देखने लगा। मौका पाकर वह पीड़िता के कमरे में घुस गया, मच्छरदानी हटाई और जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी को भागते हुए पहचाना और तुरंत थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 79/2025 के तहत धारा 64 और 331(4) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान आरोपी अरविंद पैकरा पिता दुर्गा प्रसाद, निवासी जिगनिया, थाना कुसमी को उसके घर से दबिश देकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया, जिसके बाद 8 सितंबर को उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. डाकेश्वर सिंह, स.उनि रमेश तिवारी सहित पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।