करोड़ों के सट्टा रैकेट का भंडाफोड़: फर्जी खातों और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए अवैध लेन-देन, 13वां आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर, 01 जून 2025। सरगुजा पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 13वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (IPS) श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मामले में अब तक 12 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास से लाखों-करोड़ों का माल बरामद हुआ है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को 13 जनवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुधीर गुप्ता अपने घर में सरगुजा साइकल स्टोर के सामने ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप के जरिए क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। मौके पर तीन आरोपियों को पकड़ा गया और भारी मात्रा में नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, और सट्टेबाजी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए। बहरहाल संयुक्त पुलिस टीम इस रैकेट के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। फर्जी खातों, हवाला, और क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग से जुड़े और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। सरगुजा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
फर्जी खातों और क्रिप्टोकरेंसी का खेल
विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी प्रतीक कश्यप (27 वर्ष, मायापुर, अंबिकापुर) ने अपने बैंक खाते में लाखों रुपये का अवैध लेन-देन किया। पूछताछ में प्रतीक ने खुलासा किया कि उसने मोटी रकम के बदले अपना खाता सुधीर गुप्ता और राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की को उपलब्ध कराया, जिसका उपयोग सट्टेबाजी और अवैध धन के लेन-देन में किया गया। पुलिस को जांच में पता चला कि यह रैकेट संगठित तरीके से संचालित था। आरोपियों ने कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाए, फर्जी सिम और बैंक खातों का इस्तेमाल किया, साथ ही हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए विनबज और स्काईएक्सचेंज जैसे प्लेटफॉर्म पर सट्टा संचालित किया। यह रैकेट न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि व्यापक नेटवर्क के जरिए अवैध धन का आदान-प्रदान कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
इस मामले में अब तक गिरफ्तार 13 आरोपियों में शामिल हैं:
1. राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की (27 वर्ष, बिलासपुर चौक)
2. श्रीकांत अग्रवाल (46 वर्ष, महामाया रोड)
3. राहुल कुमार सोनी (23 वर्ष, चांदनी चौक)
4. अर्जुन गुप्ता (20 वर्ष, शिकारी रोड)
5. सुधीर गुप्ता (38 वर्ष, सदर रोड)
6. सौरभ यादव उर्फ भोलु (20 वर्ष, नमनाकला)
7. साहिल गुप्ता (21 वर्ष, देवीगंज रोड)
8. अमन करारिया (26 वर्ष, नमनाकला)
9. सोम गुप्ता उर्फ लालु (26 वर्ष, देवीगंज रोड)
10. अम्मी गिरी (23 वर्ष, बोंदीया दरीपारा)
11. सौरभ गुप्ता (24 वर्ष, मायापुर)
12. अंकित गुप्ता (25 वर्ष, चांदनी चौक)
13. प्रतीक कश्यप (27 वर्ष, मायापुर)
कानूनी कार्रवाई और जब्त सामग्री
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8, और बीएनएस की धारा 336(3), 338, 61(2), 340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने छापेमारी में कई मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, और चेकबुक जब्त किए हैं।
इनकी रही सक्रिय भूमिका
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम, जिसमें सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा, विनय सिंह, अभिषेक दुबे, और अन्य शामिल थे, ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।