कलयुगी भाई ने गुस्से में बहन की टांगी से हत्या की, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

कलयुगी भाई ने गुस्से में बहन की टांगी से हत्या की, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

अम्बिकापुर। चौकी कुन्नी पुलिस ने हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई जयप्रकाश मझवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी बहन मुनेश्वरी की टांगी से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिपिंगी मझवारपारा निवासी स्मिथ मझवार ने 6 अगस्त 2025 को चौकी कुन्नी में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी दीदी मुनेश्वरी, जो 5 अगस्त को मायके आई थीं, की उनके भाई जयप्रकाश ने हत्या कर दी। घटना रात करीब 1 बजे की है, जब मोबाइल चलाने को लेकर मुनेश्वरी और जयप्रकाश के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर जयप्रकाश ने सो रही मुनेश्वरी पर टांगी से वार कर उसकी जान ले ली।पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण, शव पंचनामा और गवाहों के बयान के आधार पर जयप्रकाश के खिलाफ सबूत जुटाए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।बहरहाल इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर शशिकांत सिन्हा, उप निरीक्षक के.के. यादव, चौकी प्रभारी कुन्नी डेविड मिंज, सिदयुस लकड़ा, रवि सिंह, बलभद्र ठाकुर, राकेश एक्का, मानसिंह, राजकुमार और रामरूप यादव। कुलमिलाकर पुलिस की यह सख्त कार्रवाई गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।