कलेक्टर की सख्ती: सरगुजा 30 सहित स्कूलों में पढ़ाई, निर्माण सहित अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर
अम्बिकापुर, 12 सितंबर 2025। कलेक्टर विलास भोसकर ने शुक्रवार को सरगुजा 30 मल्टीपरपज स्कूल सहित जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण कर अध्यापन व्यवस्था और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद कर पढ़ाई की गुणवत्ता, पुस्तकें, यूनिफॉर्म और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि स्कूल में सभी आवश्यक शैक्षणिक सामग्री और सुविधाएं उपलब्ध हैं।कलेक्टर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “निरंतर मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी। किसी विषय में संदेह हो तो बेझिझक शिक्षकों से पूछें और हर विषय को गहराई से समझें।” उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जवाहर नवोदय विद्यालय खलीबा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अजीरमा और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल केशवपुर का भी दौरा किया। यहां उन्होंने अध्यापन के साथ-साथ निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षों और शेड के कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माण एजेंसियों को सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा, निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें। लापरवाही या देरी पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी।निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ राजेश सेंगर, स्कूल प्राचार्य, शिक्षक और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।