कलेक्टर ने किया शासकीय उद्यानों का निरीक्षण, किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली सीडलिंग उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने किया शासकीय उद्यानों का निरीक्षण, किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली सीडलिंग उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने किया शासकीय उद्यानों का निरीक्षण, किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली सीडलिंग उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

सूरजपुर  27 अप्रैल 2025।कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने रविवार को जिले के प्रमुख शासकीय उद्यानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दतिमा सूरजपुर एवं सोनपुर (सी) स्थित शासकीय उद्यान रोपणियों का निरीक्षण कर पौध उत्पादन और संरचनाओं का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पोलिहाउस, शेडनेट एवं अन्य संरचनाओं की स्थिति देखी तथा पौधों के उत्पादन और उनके रखरखाव की विस्तृत जानकारी ली। श्री जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की मांग के अनुरूप सब्जियों की उन्नत किस्म की सीडलिंग तैयार कर समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसान बेहतर उत्पादन कर सकें और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो।

उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण पौध उपलब्ध कराने से न केवल किसानों की उत्पादन क्षमता में इजाफा होगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में भी समृद्धि आएगी। साथ ही, रोपणी में कार्यरत मजदूरों के कार्य का प्रकृति के अनुसार समुचित विभाजन कर दक्षता बढ़ाने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण के समय उद्यान अधीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने समग्र विकास और किसानों के हित में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।