किराना दुकान में छिपाकर रखा था 80 क्विंटल धान: प्रशासन की दबिश में हुआ पर्दाफाश दस्तावेज नहीं देने पर 200 बोरी धान जब्त, प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई
अम्बिकापुर/03 दिसंबर 2025।जिले में अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने चल रहे अभियान के तहत प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उदयपुर विकासखंड के मडगांव में चेतन सिंह की किराना दुकान में छिपाकर रखा गया 200 बोरी यानी लगभग 80 क्विंटल धान बरामद किया गया है।जांच के दौरान दुकान संचालक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद कृषि उपज मंडी समिति, राजस्व विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर ही धान को जब्त करते हुए पंचनामा तैयार किया।अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध धान खरीद–फरोख्त और स्टॉकिंग पर निगरानी तेज कर दी गई है। धान खरीद सीजन के दौरान ऐसी अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।