किसानों के हित में ‘एक्शन मोड’ में बैंक अध्यक्ष, धान खरीदी–भुगतान की जमीनी हकीकत परखने पहुंचे किसानों के बीच
अम्बिकापुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष रामकिशुन सिंह इन दिनों पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। कृषक हितों को प्राथमिकता देते हुए वे लगातार सहकारी समितियों और बैंक शाखाओं का दौरा कर रहे हैं, ताकि धान खरीदी और भुगतान से जुड़ी हर गतिविधि पारदर्शी, समयबद्ध और किसान-हितैषी ढंग से संचालित हो सके।इसी क्रम में अध्यक्ष सिंह ने सरगुजा जिले की जिला सहकारी बैंक शाखा लखनपुर और उदयपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखाओं की कार्यप्रणाली, धान खरीदी की स्थिति, भुगतान प्रक्रिया, अभिलेखों की अद्यतनता और कर्मचारियों की उपलब्धता का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को किसी भी स्तर पर अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए—यही सहकारिता का मूल उद्देश्य है।निरीक्षण के साथ ही अध्यक्ष ने अमेरा, लहपटरा, कुन्नी, लखनपुर, उदयपुर और डांड़गांव स्थित सहकारी समितियों का भी दौरा किया। यहां उन्होंने कृषकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों-कर्मचारियों को समाधान के निर्देश दिए। भुगतान में देरी, दस्तावेजी प्रक्रिया और सुविधा केंद्रों की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर उन्होंने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए।कुल मिलाकर, जमीनी निरीक्षण, सीधा संवाद और त्वरित निर्देशों के जरिए बैंक अध्यक्ष की यह पहल सहकारिता को किसान-केंद्रित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में देखी जा रही है।
किसान-हितैषी कार्यशैली की झलक
अध्यक्ष रामकिशुन सिंह ने कहा कि सहकारी संस्थाएं किसानों की रीढ़ हैं। धान खरीदी सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि किसानों की आजीविका से जुड़ा विश्वास है। हर किसान को समय पर भुगतान, सम्मानजनक व्यवहार और स्पष्ट जानकारी मिलनी चाहिए—इसी सोच के साथ निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में आगमन पर विभिन्न स्थानों पर उनका आत्मीय स्वागत भी किया गया। स्थानीय कृषकों और समिति प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि इस तरह की सक्रिय निगरानी से व्यवस्था और मजबूत होगी तथा किसानों को वास्तविक लाभ मिलेगा।