कुएं में डूबा युवक, मौत से परिवार में कोहराम
सूरजपुर(ब्रेकिंग)। शहर के वार्ड नंबर 05 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने पानी से भरे कुएं में एक शव तैरता देखा। मृतक की पहचान रोहित देवांगन के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रोहित शराब के आदी थे और अक्सर पत्नी से इस बात को लेकर विवाद होता था।रात घर से निकलने के बाद वह लौटा नहीं। सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो कुएं में उसका शव मिला। परिवार में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।