कुदरगढ़ में खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव: नव प्रवेशी बच्चों का तिलक और मिठाई के साथ स्वागत
ओड़गी (सूरजपुर)। कुदरगढ़ में कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धने के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा के मार्गदर्शन और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव सिंह के नेतृत्व में खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुधा देवी तिवारी, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापो, विशिष्ट अतिथि मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, कुसुम सिंह, लवकेश पैकरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना और अतिथि स्वागत के साथ हुआ। कक्षा 1, 6 और 9 के नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। उन्हें कॉपी, पुस्तक और बैग प्रदान कर प्रतीकात्मक प्रवेश दिलाया गया। स्काउट-गाइड बच्चों को प्रमाण पत्र और दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। नेत्रहीन छात्र बलजीत देवांगन के मधुर भजन और अन्य बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशिष्ट अतिथि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और नियमित उपस्थिति पर जोर दिया, साथ ही शासकीय योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन की बात कही। बाबूलाल मरापो ने वनांचल क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को निखारने और प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने की घोषणा की। कुसुम सिंह ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कारों पर बल दिया।
आयोजन में सत्यनारायण पैकरा, भुवन भास्कर प्रताप सिंह, राजेश तिवारी, आशिष प्रताप सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षक, स्काउट-गाइड और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। यह उत्सव शत-प्रतिशत दाखिला, नियमित उपस्थिति और भयमुक्त शैक्षिक वातावरण के उद्देश्य को लेकर आयोजित किया गया।