केदारपुर में समाधान शिविर, विधायक भूलन सिंह मरावी ने बांटे राशन-जॉब कार्ड, नशा मुक्ति की शपथ
सूरजपुर, 16 मई 2025। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी पहल 'सुशासन तिहार 2025' के तहत ग्राम पंचायत केदारपुर में गुरुवार को भव्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति जानी और हितग्राहियों को राशन कार्ड, जॉब कार्ड व पेंशन आदेश वितरित किए। शिविर में नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर सामाजिक जागरूकता का संदेश भी दिया गया। बहरहाल शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने सुशासन तिहार को सरकार और जनता के बीच सेतु बताते हुए इसकी सराहना की। हितग्राहियों ने योजनाओं का लाभ तुरंत मिलने पर खुशी जताई और प्रशासन की तत्परता की प्रशंसा की। यह शिविर न केवल समस्याओं के समाधान का मंच बना, बल्कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गाँव-गाँव तक पहुंचाने में भी मील का पत्थर साबित हुआ।
11 पंचायतों से 2711 आवेदन, त्वरित निराकरण पर जोर
शिविर में बकिरमा, महेशपुर, हरिहरपुर, विंध्याचल, सारसताल, केदारपुर, लक्ष्मणपुर, कोटेया, महोरा, रामेश्वरनगर और बलदेवनगर समेत 11 ग्राम पंचायतें शामिल थीं। कुल 2711 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 2625 मांग और 86 शिकायतें थीं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 1279 आवेदन मिले, जिनमें 1263 मांग और 16 शिकायतें शामिल थीं। सभी आवेदनों का निराकरण कर आवेदकों को सूचित किया गया।
हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ
शिविर में 46 पेंशन हितग्राहियों को पेंशन आदेश, 7 नए जॉब कार्ड, 16 राशन कार्ड, 29 व्यक्तिगत शौचालय और 1 सामुदायिक शौचालय के आदेश वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 2 बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा दिया।
विधायक मरावी का आह्वान: पारदर्शिता और त्वरित समाधान
प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने विभागीय स्टॉलों का दौरा कर अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली और ग्रामीणों को समयबद्ध लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार जन-जन तक सुशासन पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। समाधान शिविर आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का प्रभावी मंच हैं।" विधायक ने अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने और पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी।
नशा मुक्ति की शपथ, सामाजिक जागरूकता को बल
शिविर में विधायक श्री मरावी ने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और इसके खिलाफ सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। इस पहल ने ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने का काम किया।
दिग्गजों की मौजूदगी, प्रशासन का सक्रिय सहयोग
शिविर में जिला पंचायत सदस्य नयन सिरदार, जनपद अध्यक्ष फुलेश्वर सिरदार, जनपद उपाध्यक्ष पुनिया राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष मिथिला बंजारा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीरेंद्र जायसवाल, जनपद सदस्य किरण साहू, मंडल महामंत्री विजय सिरदार, महेंद्र कुमार यादव, भाजयुमो मंडल महामंत्री प्रदीप साहू सहित तमाम जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
 
 Vicky tiwari
                                    Vicky tiwari                                 
                         
                         
         
         
         
         
         
         
         
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
 
        
 
        
 
        
 
        
 
        
                                        
                                     
        
