केवरा में देवी कथा के बीच पहुंचे प्रकाश इंडस्ट्रीज के निदेशक, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

केवरा में देवी कथा के बीच पहुंचे प्रकाश इंडस्ट्रीज के निदेशक, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

भैयाथान। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत केवरा के सती चौक में आयोजित देवी कथा के मंच पर प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक ए.के. चतुर्वेदी के आगमन ने समारोह में उत्साह भर दिया। दुर्गा पूजा समिति और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समिति ने उन्हें 'ग्राम गौरव विशिष्ट नागरिक सम्मान' से नवाजा।कथा स्थल पर उमड़े श्रद्धालुओं ने देवी कथा का श्रवण किया। श्री चतुर्वेदी ने कहा, "केवरा और आसपास के गांवों के विकास के लिए मेरा सहयोग हमेशा रहेगा। ग्रामीणों के सुख-दुख में मैं और मेरी संस्था साथ हैं।" उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी समस्या के लिए उनसे या संस्था के अधिकारी विजय यादव से संपर्क करने को कहा। अपने को गांव का निवासी बताते हुए उन्होंने ग्रामीणों के प्रेम और सहयोग के लिए आभार जताया।आयोजन में समिति के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।