कोतवाली से 1 KM दूर ज्वेलरी शोरूम में चोरी करीब 500 ग्राम सोना-14 किलो चांदी चोरो ने किया पार

कोतवाली से 1 KM दूर ज्वेलरी शोरूम में चोरी करीब 500 ग्राम सोना-14 किलो चांदी चोरो ने किया पार

बलरामपुर। पुलिस थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर धनंजय ज्वेलर्स में चोरों ने धावा बोल दिया। गुरुवार रात करीब 1-2 बजे बारिश की आड़ में अज्ञात बदमाश पिकअप वाहन से पहुंचे, शटर उखाड़कर दुकान में घुसे और 400-500 ग्राम सोना व 10-14 किलो चांदी समेटकर रफूचक्कर हो गए। चोरी की ज्वेलरी की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक करने वालों ने टूटा ताला देख दुकानदार को खबर की, जिसके बाद हड़कंप मच गया।पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम तैनात कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए। इलाके की घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोरों की शातिराना हरकत से जिला मुख्यालय में दहशत का माहौल है – आखिर थाने के नाक के नीचे इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई...? पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में कहां चूक हुई. ‌?